Sbi Education Loan हर कोई चाहता है कि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद अच्छी नौकरी पर लगे, जो कि अपना बिजनेस करें. लेकिन आज कल की महंगाई के दौर में उच्च शिक्षा बहुत ही महंगी हो गई है बड़े-बड़े और अच्छे कॉलेज जा इंस्टिट्यूट की फीस बहुत ज्यादा है जिसको फोर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. ऐसे में हमारे काम आता है एजुकेशन लोन जहां हम कहें Sbi Education Loan जिसकी मदद से हम भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में जाकर भी उच्च शिक्षा पा सकते हैं.

Sbi Overseas Eduction Loan?

आजकल हर एक बैंक Overseas Eduction Loan दे रहा है, फिर चाहे हमें Australia के लिए Education Loan चाहिए हो जहां हमें कनाडा में जाकर पढ़ाई करनी हो जहां हमें England Education Loan चाहिए हो सभी बैंक आजकल Education Loan दे रही हैं लेकिन हर एक बैंक के नियम एवं शर्तें अलग-अलग होती हैं सो हमें Overseas Eduction Loan लेने से पहले हमें उस बैंक की नियम और शर्तों को एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए. इस आर्टिकल में हम आज Sbi Education Loan के बारे में विस्तार से जानेंगे.

Scholar Ship Loan Sbi Bank?

Sbi Scholar Loan देश के चुनिंदा इंस्टिट्यूट में Higher Education के लिए होता है इसके तहत Sbi Bank कोर्स की 100% Finacncing जिसकी कोई प्रशासन फीस नहीं है इस लोन को चुकाने की अवधि कोर्स पीरियड खत्म हो जाने के बाद और 12 Months कारी पेमेंट हॉलीडे मिलाकर 15 Years तक का है इसे कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है.

The Sbi Scholar Loan के तहत College School Hostel की फीस Exam Liabrary Fees Lab Fees, Books, इंस्ट्रूमेंट की खरीद, कॉशन डिपॉजिट, बिल्डिंग फंड, ट्रैवल खर्चा रिफंडेबल डिपॉजिट लैपटॉप या कंप्यूटर की क्रीम और Education फेवरेटेड सभी प्रकार के खर्चों को कवर करता है.

Sbi Education Loan Interest Rate

List1Year MCLRSpreadEffective Interest RateReset Period
AAROI8.50%0.20%8.70%1Year
AALL IIMs & IITs8.50%0.35%8.85%1Year
Other Institute8.50%0.50%9.00%1Year
BALL NITs8.50%0.50%9.00%
Other Institute8.50%1.00%9.50%1Year
CALL NITs8.50%0.50%9.00%1Year
Other Instiotute8.50%1.50%10%1Year
Sbi Education Loan Interest Rate

Sbi Student Loan?

The Sbi Student Loan भारत जा Overseas Higher Education के लिए होता है इस लोन में भी कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं होती और लोन चुकाने की अवधि कोर्स पीरियड खत्म होने पर व 12 Months कारी पेमेंट हालैंड मिलाने के बाद 15 Years होता है.

Sbi Education Loan Kaise Milta Hai? Sbi Education Loan Interest Rate Kitna Hai?

Sbi Education Loan के तहत भारत में हायर एजुकेशन में AICTE,UGC,IMC,GOVT से मान्यता प्राप्त कॉलेज, जुनी बस्ती और टेक्निकल अथवा प्रोफेशनल डिग्री, डिप्लोमा आदि के साथ ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स,IIT,IIM Institution मैं रेगुलर डिग्री, केंद्र सरकार या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त Teacher Traning ,Nursing Course , डीजीसीए,Shipping संबंधित रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा मान्यता प्राप्त पायलट ट्रेनिंग शिपिंग आदि जैसे रेगुलर डिग्री डिप्लोमा कोर्स आदि को कवर किया जाता है.

Overseas Eduction मैं रेपुटेड यूनिवर्सिटी के जॉब केंद्रित प्रोफेशनल, टेक्निकल ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री डिप्लोमा कोर्स,MCA,MBA,MS Charted Institute Of Management ,Accounts London लंदन, सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंट-USA जैसे कोर्स कवर होते हैं.

Sbi Student Loan के तहत कवर होने वाले खर्चों में कलर लोन वाले सभी साथियों के साथOverseas Eduction के लिए Pass Money 50000 Rs तक के Two Wheeler की लागत और Study Tour,Project Work, जैसे खर्चे अतिरिक्त रूप से कंवर होते हैं.

Sbi Student Loan Amount & Security?

  • भारत में पढ़ाई करने के लिए Maximum 10Lac Rs.
  • Overseas Study के लिए Maximum 20Lac Rs.

ParticularSecurity
Upto Rs 7.5 LcsOnly Parents Duardian As Co Borrower,No Collateral Security Or Third Part Gaurantee.
Above Rs 7.5 LacParents,Guardian As Co Borrower And Tangible Collateral Security.
Sbi Student Loan Amount & Security?