अगर आप Canada Study Visa जा कनाडा में जाकर पढ़ना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह बताना होता है कि आप आर्थिक तौर पर वहां पढ़ाई के दौरान खुद को सपोर्ट कैसे कर सकते हैं कहने का मतलब है क्या आप का खर्च कौन उठाएगा, आपकी ट्यूशन फीस के अलावा आप को कम से कम 10000 Canadian Dollar की एसेंट मनी दिखानी होती है. इसके बाद ही आप Canada Study Visa के लिए कनाडा में Entry ले सकते हैं.

जैसा बताने के लिए आपको Gauranteed Investment Certificate (GIC) की आवश्यकता रहती है जैसे टिकट आपको कनाडा की सरकार से Approved Financial Institute से मिलता है.Sbi Canada Bank को भी ऐसे ही GIC Certificate जारी करने का अधिकार मिला हुआ है.

Sbi Canada Bank भारतीय छात्रों के लिए स्टूडेंट GIC Program चलाता है भारतीय छात्रों के अलावा Vietnam,China,Philippines के स्टूडेंट को विजय सुविधा मिलती है ऐसे में आप Sbi Canada Bank से 10000 Canadian Dollar Deposit करवा कर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं जो Student Visa के साथ GIC Form भी लगाना जरूरी होता है.

What Is Gic? Gic क्या है ?

Sbi Bank Helps Canda Study Visa Students - Sbi Bank Canda Study मैं जानिएआपकी कैसे हेल्प करेगा?

GIC एक तरह का Investment Account होता है इसमें आप निश्चित समय के लिए एक पैसा जमा रखते हैं जिस पर ब्याज भी मिलता है कि नोएडा में अपनी पढ़ाई के दौरान अकाउंट में पैसा जमा रहता है, जिस पर ब्याज भी मिलता है बाद में आप इस पैसे को निकाल कर अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च भी कर सकते हैं.

Sbi Canada Bank एक CDIC का मेंबर है,Student GIC के तहत जमा पैसे का Canada Deposit Insurance Corporation से इंश्योरेंस कराया जाता है आप और अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट https://www.cdic.ca/ पर विस्तार से जानकारी ले सकते हैं.

Sbi student gic program इस सुविधा के लिए आप State Bank Of India के किसी भी खाते से पैसा भेजते हैं तो सिर्फ और सिर्फ 100 Canadian Dollar Charges के तौर पर देने होते हैं और अगर आप किसी और बैंक से पैसा भेजते हैं तो जैसी 150 हो जाती है.

Gic Interest Rates Canada?

The gic interest rates canada maybe variable on different banks.

YearsRegisterd/Non Registerd,TFSA,RSP,RIF,RESP,FSHA
2 years4.60%
3 Years4.25%
4 Years4.25%
5 Years4.25%
Gic Interest Rates Canada?