Indus Towers Share आज यानी की 24 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 7% तक चढ़ गए | Indus Towers कंपनी के शेयर दो वजह से बढ़ गए | ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने  कहां है कि भारतीय एयरटेल  (Bharti Airtel ) का गांव के इलाकों में कवरेज थोड़ा सा बढ़ गया है और इसी कारण से इस कंपनी के टावर बहुत ज्यादा फैल रहे हैं | ब्रोकरेज फर्म के अनुसार इंडस टावर कंपनी को वोडाफोन लिमिटेड से भी पेमेंट मिल सकता है | 

Indus Towers कंपनी के शेयरों में दो वजह से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है | संख्यात्मक कर्ज के लिए कंपनी के केस में भारी गिरावट आई है | इसके बाद टैलीकम्युनिकेशंस इंफ्रास्ट्रक्चर इस कंपनी ने कई और टावर भी जोड़े हैं |

स्टॉक मार्केट में Indus Towers कंपनी के Shares 24 जनवरी 2:14 मिनट पर  यानी की इंडस टावर का एक शेयर 6.91 % की बढ़ोतरी के साथ 232.10 रुपए पर आ गया है | जो के अभीमार्किट बंद होने तक 230 रूपए पर काम कर रहा है .

आने वाले साल 2025 में कंपनी का डिमांड आउटलेट भी आगे से बेहतर रहने की उम्मीद नजर आ रही है |  ब्रोकरेज कंपनी को अब यह लगता है कि गांव के क्षेत्र में भारत के अनुसार कार्यक्रम और 5G सर्विस की स्पीडथोड़ी कम हो सकती है | 

कंपनी ने कहा है कि वोडाफोन का फंड लेने के प्लान पर अब तक कोई ठीक पहल  नहीं हो पाई है |  इंडस टावर्स वालों ने अपने नोट में यह कहा है कि संबंधित कस्टमर ( Vodaphone Idea ) के फंडिंग प्लेन का अभी तक कोई नतीजा नहीं आया है| इसलिए उसने 31 दिसंबर 2022 तक अस्तित्व में बकाया राशि के भुगतान को लेकर कोई वादा नहीं किया है | 

Disclaimer:-