Hdfc Bank Share मैं Q3FY24 के नतीजे आने के बाद एचडीएफसी बैंक शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही हैलेकिन आज 24 जनवरी को बैंक के शेयर में करीब दो फ़ीसदी तक की तेजी आई और आज 24 January Hdfc Bank Share 1456.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. 

और अगर आप मार्केट में नियर टर्म वोलैटिलिटी को झेल सकते हैं तो यह सही समय है अब यहां से एचडीएफसी बैंक में भी एक सिप शुरू करें क्यों क्योंकि मैं आपको भाव अच्छा मिल रहा है क्योंकि खबर बहुतखराब खबर अच्छी आएगी तब तक भाव यहां से निकल चुका होगा 

अगर आप मार्केट में आज जो यह रिकवरी आई है उसमें सबसे बड़ा योगदान देखेंगे तो वह एचडीएफसी बैंक का है और वो निफ्टी से पता नहीं चलेगा वह पता चलेगा बैंक निफ़्टी सेदेश से ऑलमोस्ट ऑलमोस्ट 700 पॉइंट आपका ऊपर ट्रेड कर रही है इसमें सबसे बड़ा योगदान पता है एचडीएफसी बैंक का एचडीएफसी बैंक को देखें तो आज 1380 के को के सामने 1450 पर ट्रेड कर रहा है अभी 700 बैंक निफ्टी और 70 पॉइंट है यह आप डायरेक्ट एक कहीं ना कहीं कैलकुलेट कर सकते हो

  एचडीएफसी बैंक का शेयर हमारे पास है तो क्या करें मेरे जाने वालों से लेकर जो भी हमारे साथ कनेक्ट है जो हमारे साथ जुड़े हुए है हम उनको  म्यूचुअल फंड में निवेश करने को कहते  हैं अगर आपके पास Hdfc Bank Shares है  इसमें वैसे तो हम कोई राय देते नहीं है कि केवल और केवल म्युचुअल फंड से रिलेटेड मदद कर सकते हैं 

Hdfc Bank Share News Today.

लेकिन एचडीएफसी बैंक का जब नाम आता है तो यह जरूर निकलता है कोई नहीं यार आपको लॉस होगा नहीं आपका प्रॉफिट और लॉस तब होता है जब आप उसे बुक करते हो जब आप उसमें सेलिंग करते हो तभी वह प्रॉफिट है ठीक है जीअब दिग्गज बैंक है नाम उसका इतना बड़ा की कनविक्शन हमेशा रहता है लेकिन परफॉर्मेंस आ नहीं रही है इसलिए Hdfc Bank Share का प्राइस टूट रहा है .अगर Hdfc Bank Share 1480 के ऊपर टिकेगा एस्पेशली 1495 का लेवल है जिसके ऊपर निकालने के बाद यह शेयर स्ट्रांग होगा .

अगर Hdfc Bank Share 1480 रुपए से ऊपर जाता है जहां 1490 रुपए के आसपास स्टैंड करता है तब जाए स्ट्रांग कहलाएगा और अगर यह स्टॉक 1380 1350 1340 का लोअर तोड़ता है तब स्टैंड करना मुश्किल हो जाएगा तब इसको रिकवरी होने में थोड़ा टाइम लग जाएगा 

Hdfc Bank Share वॉल्यूम 2 करोड़ शेयर ऑलरेडी ट्रेड हो गए हैं बीते तीन ट्रेडिंग सेशन से लगातार शेयर टूट रहा और लगातार कोई ना कोई ब्लॉक डील हो रही है अब ब्लॉक डील में मैं आपसे कह दूं की खरीदारी हो रही है गलत है क्योंकि खरीदने वाले को शेयर तब मिलते हैं जब कोई बेच रहा है तो कोई ना कोई बेच रहा है इसलिए ब्लॉक डील हो रही है लेकिन प्रॉफिट तो हमेशा बायर्स को मिलता है क्योंकि सेलर के बहुत रीजन हो सकते हैं 

कल पूरे दिन के दौरान 6 करोड़ शेयर्स आए 5 दिन का एवरेज भी 5 करोड़ शेयर्स का हो रहा है डिलीवरी परसेंटेज आप देखो इसमें  65% की डिलीवरी लेकर जा रहा है तो बहुत हैवी डिलीवरी के साथ 

तो मेरा मानना है कि आप लोगों को डेफिनेटली नुकसान हो रहा है और भारी नुकसान हो रहा है लेकिन मैंने जो अपने रीडर हैं उनको यही सलाह दिया कि 1400 पर एक बार और एकम्युलेट किया जा सकता है Hdfc Bank Share को लास्ट एकम्युलेटर 1400 अगर आपने ऑलरेडी ज्यादा ले रखा है तो 1380 के नीचे नहीं निकलना चाहिए था और निकल भी गया तो 1340 के नीचे तो बिल्कुल नहीं निकलना चाहिए था और 1340 के ऊपर या या .13 40 के नीचे निकलता है और कल भी बंद हो गया नेगेटिव हो जाएगा आपके लिए 1340 

टिकना जरूरी है.

अगर आपने ऑलरेडी Hdfc Bank Share ज्यादा ले रखा है तो तो आप अब सोच समाज कर चलना चाहिए क्योंकि कल है वीकली क्लोजऔर इस बार जो वीकली क्लोज था वह भी तीन दिन का थाऔर अगर यह स्टॉक 1400 से नीचे जाता है तो 1380 1370 1350 पर क्लोज हुआतो फिर थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है क्योंकि अगर वीकली कोई भी स्टॉक डाउन पर क्लोज होता है तो फिर उसका उठाना थोड़ा सा टाइम लग जाता हैतो ऐसे में आपको धैर्य रख कर चलना पड़ेगा 

एचडीएफसी बैंक पर नाम पर दो ट्रस्ट कर ही सकते हो ठीक है दिक्कत है 12-14 लाख करोड़ का मार्केट कैप हालांकि 11 लाख करोड़ का रह गया इनका जो मैनेजमेंट है ना इन्होंने सारी साइकिल देखी हुई है ऊपर नीचे हर तरीके को उनको संभालना आता है 

एचडीएफसी बैंक में समीर अरोड़ा जी की राय

समीर अरोड़ा जी ने कहा है के मर्जर बेनिफिट जहां लायबिलिटी में कटौती मैं हुई देरी में एचडीएफसी बैंक के मूल्य पर प्रभाव डाला है लेकिन उन्हें लंबी अवधि को लेकर कंपनी की रिकवरी में भरोसा है उन्होंने कहा है की जय जरूरी नहीं होता कि हर स्टॉक आपको 20 से 30% तक का प्रॉफिट देकर जाए कुछ स्टॉक तेरे रिटर्न देने के लिए भी होते हैं और एचडीएफसी बैंक काका शेयरउन्ही में से एक है 

Disclaimer:-