Sbi Personal Loan Friends आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके State Bank Of Iindia से ले सकते हैं.Sbi Personal Loan के लिए आपको कौन-कौन से Documents की जरूरत पड़ेगी.SBI से आपको कितने मौत तक का लोन मिल सकता है, और उस लोन पर आपको कितने % का ब्याज लगने वाला है और इसके साथ हम जानेंगे किलोल वापस करने के लिए आपको कितने महीनों का टाइम मिलने वाला है इन सभी बातों को आज हम Sbi Personal Loan आर्टिकल में जानेंगे.

सबसे पहले यह जानना बहुत अनिवार्य है के एसबीआई के पर्सनल लोन कई प्रकार के होते हैं जैसा के Sbi Personal Loan,Sbi Pension Loan.Sbi Expres Loan.Sbi Quick Loan,Loan Against Security इसके साथ-साथ और भी बहुत सारे लोन एसबीआई बैंक देता है.

Sbi द्वारा पेश किए गए पर्सनल लोन का उपयोग आप विभिन्न उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं जैसा कि अपने कारोबार को बढ़ाना किसी कर्ज का भुगतान करना, शादी के लिए, घर की मरम्मत कराने के लिए, विदेश घूमने के लिए, जहां पर मेडिकल इमरजेंसी के लिए आप वर्तमान में Sbi 9.60% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों के साथ 20 Lc रुपए तक के पर्सनल लोनard देता है.

Apply Sbi Personal Loan Online In India? एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

1.Sbi Express Credit Personal Loan?

यदि आपका Sbi Bank मैं सैलरी अकाउंट है तो आप नगद राशि की आवश्यकता के लिए Sbi Express Credit Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसा के कोई भी मेडिकल एमरजैंसी शादी अथवा छुट्टियां बताने के लिए. इस Sbi Personal Loan की प्रमुख विशेषताएं नीचे लिखी गई हैं.

  1. आपका एसबीआई बैंक में सैलरी अकाउंट अनिवार्य है.
  2. आपकी लोन की राशि 25000rs से लेकर 20 लाख रुपए तक की हो सकती है.
  3. आपके Sbi Personal Loan की अवधि 6 Months से लेकर 60 Months तक की हो सकती है.

2. Sbi Express Bandhan Loan?

एसबीआई एक्सप्रेस बंधन पर्सनल लोन उन लोगों के लिए है जिनका Sbi Bank मैं सैलरी अकाउंट नहीं है, इस Personal Loan की प्रमुख विशेषताएं नीचे बताई गई हैं.

  1. विशेष रुप से रक्षा प्रतिष्ठानों/राज्य सरकारों केंद्रीय सरकार, अर्थ सरकारी और कुछ अन्य टॉप रेटेड कंपनियों में लगे हुए नौकरी पेशा कर्मचारियों के लिए होता है.
  2. लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय 50000 रुपए होनी चाहिए.
  3. अधिकतम ईएमआई नेट मासिक आय का अनुपात 50 % तक होगा.
  4. Term लोन और ओवरड्राफ्ट वैरिंट में पेश किया गया, निम्नलिखित न्यूनतम और अधिकतम लोन राशि स्वीकृत है.

3.Sbi bank pension loan?

भारतीय स्टेट बैंक निम्नलिखित सुविधाओं के साथ पेंशनर व्यक्ति को पर्सनल लोन प्रदान करता है.

  1. के राज्य सरकारों के पेंशनरों, रक्षा पेंशनरों के साथ-साथ परिवारिक पेंशनरों द्वारा भी Sbi Pension Account का लाभ उठाया जा सकता है.
  2. एसबीआई पेंशन लोन योजना के तहत सभी को अधिकतम लोन राशि 14 लाख रुपए तक की हो सकती है.
  3. इस लोन के लिए योग्य होने के लिए पेंशनरों की 76 Years से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

Sbi Bank Personal Loan के लिए कौन-कौन से Documents चाहिए ?

एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज की जरूरत हो सकती है.

1.Identity Proof.

  1. Passport
  2. Pan Card,
  3. Voter Id Card,
  4. Driving Licence,
  5. Aadhar Card.

2. Identity Proof.

  1. Ration Card
  2. Bank Account
  3. Passport
  4. Driving Licence
  5. Electricity Bill
  6. Telephone BILL
  7. Aadhar Card.

3.Income Proof.

  1. Bank Account Statement.
  2. Salary Slip
  3. ITR
  4. Form 16.