Hdfc Bank Personal Loan Requirement Kaise Le?

Hdfc Bank Personal Loan आप कैसे ले सकते हैं Hdfc Bank से Personal Loan देने के लिए आपके पास कौन-कौन से Documents होने अनिवार्य है और कौन-कौन सी Terms & Conditions का आपको ध्यान रखना पड़ेगा.

Hdfc Bank अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको कितने Amount तक का Hdfc Bank Personal Loan मिल सकता है और उस लोन अमाउंट को वापस करने के लिए आपको कितने महीनों का टाइम मिलेगा. इसमें आपको कितने % (Percentage) तक का ब्याज देना पड़ेगा और लोन लेने के बाद आपको कौन-कौन से अन्य चार्ज देने होंगे इन सभी बातों का आज हम इस Hdfc Bank Personal Loan आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे.

Hdfc Bank Personal Loan Apply? एच डी ऍफ़ सी बैंक पर्सनल लोन कैसे मिलता है ?

  1. सबसे पहली बात अगर आप Hdfc Bank के Pre Approved Customer कहने का भाव है कि आपको Hdfc Bank की तरफ से पर्सनल लोन लेने का ऑफर आया है क्या आप इतनी अमाउंट का Personal Loan ले सकते हैं तब तो आपको मात्र कुछ मिनटों में लोन आपको मिल जाएगा और आप अपने बैंक अकाउंट में पा सकते हैं.
  2. और अगर आप Pre Approved Customer नहीं है और आप खुद से Hdfc Bank से Personal Loan लेना चाहते हैं ऐसे में Hdfc Bank से आपको लोन लेने में 4 से 8 घंटों का टाइम जिस से भी ज्यादा लग सकता है.
  3. आप Hdfc Bank से Online लोन अप्लाई करके पर्सनल लोन ले सकते हैं.
  4. साथ में आपको जहां पर बहुत सारे Insurance क्यों पर भी मिल जाते हैं अगर आप जहां से लोन लेते हैं तो आपको Personal Accident Cover भी मिल जाता है और साथ में आपको Personal Loan Security भी मिल जाती है.
  5. Hdfc Bank मैं आपको 24 Hr Online Customer Support भी मिल जाती है.

दोस्तों इसके अलावा Hdfc Bank के पर्सनल लोन लेने के और भी बहुत सारे फायदे आपको मिल जाते हैं और विस्तार से जानकारी लेने के लिए आप Hdfc Bank की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कीजिए.

Hdfc Bank Personal Loan Eligibility?

  1. Employee Of selected Private Limited firms,Companies public sector undertaking including Central state and local bodies.
  2. Applicant age limit is 21- 60 Years.
  3. HDFC Bank salary account Rs 25000.
  4. Non HDFC Bank salary account holder Rs 50000.
  5. Minimum off 1 year with the current employer.

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या क्या Eligibilty होना जरूरी है?

  • Hdfc Bank से लोन लेने के लिए आपका कहीं ना कहीं जॉब होना चाहिए जो कम से कम Private Limited Companies,Companies public sector undertaking including Central state and local bodies. मैं होना जरूरी है.
  • वहीं दोस्तों आपको नौकरी करते हुए कम से कम 2 साल हो जाने चाहिए और अभी भी वहां पर नौकरी कर रहे होना चाहिए कहने से बाप है कि आपकी नौकरी कम से कम 2 साल पुरानी होनी जरूरी है.
  • साथ में दोस्तों Applicant उम्र की बात करें जिसने भी लोन लेना है वह 21 साल से लेकर 60 साल के बीच में होनी जरूरी है.
  • साथ में दोस्तों Applicant का सैलरी अकाउंट Hdfc Bank मैं है तो उसकी सैलरी कम से कम 25000 होनी चाहिए और अगर आपका अकाउंट एचडीएफसी बैंक में नहीं है तब आपकी सैलरी कम से कम 50000 होना अनिवार्य है.

Hdfc Bank Personal Loan Requirements (Documents ) ?

दोस्तों आगे हम जानेंगे कि हमें Hdfc Bank Personal Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी.

  1. आपको अपना Identity Proof देना होगा है जिसमें कि आप पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड पैन कार्ड काफी दे सकते है
  2. आपको अपना Adress proof देना होता है जिसने की आप पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड पैन कार्ड काफी दे सकते हैं
  3. आपको Latest 3 Months Bank Statements देनी अनिवार्य होंगी साथ में आप अपने पास बुक की फोटो कॉपी भी दे सकते हैं.
  4. आपको जहां पर Two Months की Salary Slip भी देनी होंगी.

How To Apply Hdfc Bank Personal Loan?

अगर हमने सभी डाक्यूमेंट्स कंप्लीट कर लिए अब हमारे दिमाग में सवाल होगा कि हम Hdfc Bank Personal लोन को कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

  1. Online.
  2. Offline.

ONLINE:- अगर आप Hdfc Bank का पर्सनल लोन Online Apply करना चाहते हैं तो आपको Hdfc Bank की वेबसाइट पर विजिट करना होगा जहां पर आपको Personal Loan पर क्लिक करना होगा और वहां पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी और आप वहां से सीधा पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं.

OFFLINE :- एक दूसरा तरीका है इसके लिए आपको Hdfc Bank में जाना पड़ेगा और वहां पर जाकर आपको बताना पड़ेगा कि आपको Personal Loan लेना है तब आपको बैंक से एक फार्म दिया जाएगा उस पर लिखी हुई सभी प्रकार की Requirment को आपको Fill करना होगा और इसके बाद उस फार्म को आपको बैंक के कर्मचारी को दे देना होगा.

Hdfc Bank Personal Loan Calculator?

एचडीएफसी बैंक का ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण ईएमआई कैलकुलेटर आपके लिए अपने ऋण पर मासिक किस्तों का पता लगाना आसान बनाता है।

जब आप ऋण लेते हैं, तो समान मासिक किस्त ऋण राशि और अवधि तय करने में एक महत्वपूर्ण Factor है। पर्सनल लोन कैलकुलेटर आपको तुरंत आपके भुगतान की गणना करने में मदद करता है और इसलिए, अपने ऋण और पुनर्भुगतान की बेहतर योजना बनाएं।

अपनी ईएमआई की गणना करने के लिए, बस ऋण राशि, ब्याज दर और ऋण अवधि दर्ज करें, और आपकी ईएमआई तुरंत प्रदर्शित हो जाएगी। आप 50,000 to 4,000,000 तक ऋण राशि दर्ज कर सकते हैं और १ से ५ वर्ष तक की अवधि।

अगर आप ईएमआई बदलना चाहते हैं तो पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर पर तीन स्लाइडर में से किसी एक को एडजस्ट करें। यदि आप अपनी ईएमआई कम करना चाहते हैं, तो आप ऋण राशि या ब्याज दर को कम करके या कार्यकाल बढ़ाकर ऐसा कर सकते हैं। यदि आप अधिक मासिक भुगतान वहन कर सकते हैं, तो आप ऋण राशि बढ़ाने या अपने कार्यकाल को कम करने पर विचार कर सकते हैं।

The calculator is designed to be easy-to-use and intuitive.

​​​​​​​Click here & find out everything you need to know about Personal Loan.

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तू इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत बोलिए.